Rajinikanth wraps Jailer shoot: साउथ सुपर स्टार रजनीकांत और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) स्टारर फिल्म 'जेलर' की शूटिंग पूरी हो गई है. मेकर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. मेकर्स ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें रजनीकांत, तमन्ना भाटिया, नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) और जाफर सादिक समेत टीम मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने एक बड़ा सा केक काटा जिस पर 'जेलर शूटिंग रैप' लिखा हुआ था. 'जेलर' में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, डॉ. शिवा राजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी अहम भूमिका में हैं.
नेल्सन दिलीपकुमार की लिखी और डायरेक्शन में बनी ये तमिल फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Neha Singh Rathore ने पहलवानों के समर्थन में गाया नया गाना, 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार'