Sanjeev Arora confirm Raghav Chadha and Parineeti Chopra's relationship?: बीते कई दिनों से एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सुर्खियों में है. दोनों को एक साथ मुंबई में नजर आने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच कुछ है. अब इन खबरों को एक बार फिर हवा मिल गई है.
दरअसल, राघव चड्ढा के साथी और AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी. संजीव अरोड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा-मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को बहुत बधाई देता हूं. भगवान करे उनका साथ और प्यार यूं ही बना रहे. आप सांसद ने अपने इस ट्वीट में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को टैग भी किया है.
आप नेता के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि क्या राघव और परिणीति ने शादी कर ली है. साथ ही कई यूजर्स दोनों को बधाई भी दे रहे हैं.
हाल ही में परिणीति और राघव को मुंबई में एक साथ देखा गया था. दोनों को लंच और डिनर पर साथ देखे जाने के बाद से इनकी डेटिंग की खबरें सुर्खियों में हैं.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने बताई बॉलीवुड छोड़ने की वजह, Kangana Ranaut ने करण जौहर को ठहराया जिम्मेदार