बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) और ऑस्कर विनिंग गाना 'नातू नातू' (Naatu Naatu) के म्यूजिक कम्पोजर एम.एम. कीरावनी (M.M. Keeravani) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) द्वारा पद्म श्री (Padma Shri) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड समारोह बुधवार को राष्ट्रपति भवन में हुआ. इस दौरान दोनों का अवॉर्ड लेते वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक में पहुंची हैं. एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड इंडियन सिनेमा में योगदान और उनके परोपकारी काम के लिए दिया गया है. वहीं कीरावनी को संगीत जगत उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.
ये भी देखें: Kichcha Sudeep ने धमकी भरे पत्र पर दी अपनी प्रतीक्रिया, बने कर्नाटक में BJP के स्टार प्रचारक