Ranbir Kapoor New Car: कारों के शौकीन एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी कार कलेक्शन में एक और कार एड कर ली है. रणबीर ने 16 अगस्त को ब्लैक कलर की एक स्वैंकी रेंज रोवर खरीदी, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
रणबीर ने कार खरीदने के बाद उसकी पूजा करवाई और फिर उसे लेकर घर पहुंचे. हालांकि इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट उनके साथ नजर नहीं आईं. अब रणबीर की नई कार के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. फैंस उनको नई गाड़ी की बधाई दे रहे हैं.
रणबीर कपूर के कार कलेक्शन की बात करें, तो खबरों के मुताबिक, उनके पास ऑडी A8L, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज बेंज़ AMG G-63, लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट्स और ऑडी R8 जैसे नाम शामिल हैं. इन गाड़यों की कीमत करोड़ों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर के पूरे कार कलेक्शन की कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने 'Fighter' के लिए Hrithik Roshan का बढ़ाया हौसला, फिल्म की सफलता के लिए दी शुभकामनाएं