Prithviraj Sukumaran: मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) अपकमिंग फिल्म 'विलायथ बुद्ध' (Vilayath Buddha) के सेट पर शूटिंग के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए और उनके पैर में चोट लग गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अपने पैर की कीहोल सर्जरी कराएंगे. डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक, उनको कुछ हफ्तों के लिए काम से छुट्टी लेकर आराम करने की जरूरत है.
कडुवा एक्टर मरयूर (Marayur) में फिल्म के सेट पर एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी घायल हुए. उन्हें कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सोमवार को सर्जरी होगी.
दुर्घटना की डिटेल अभी तक सामने नहीं आया है. इससे पहले, तमिल एक्टर विशाल और विजय एंटनी अपनी-अपनी फिल्मों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और अब ठीक हो गए हैं. फिल्मों के सेट पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने फिल्म यूनिट द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों पर चिंता बढ़ा दी है.
फिलहाल, विलायथ बुद्ध की शूटिंग रोक दी जाएगी. फिल्म में पृथ्वीराज के अलावा अनु मोहन और प्रियंवदा कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
'विलायथ बुद्ध' के अलावा, पृथ्वीराज फेमस एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' का भी हिस्सा हैं, जिसका निर्देशन 'KGF' फेम प्रशांत नील ने किया है. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Kartik Aaryan ने किया प्लेन की इकोनॉमी क्लास में सफर, यूजर्स ने बताया 'पब्लिसिटी स्टंट'