पोंजी स्कीम मामले में साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज (Prakash Raj) को ईडी ने गुरुवार को समन भेजकर तलब किया है. इससे पहले ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची स्थित प्रणव ज्वैलर्स के परिसर पर छापेमारी की थी. इस मामले में अब ईडी प्रकाश राज से पूछताछ करेगी.
प्रकाश राज प्रणव ज्वैलर्स के लिए विज्ञापन करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि ईडी अब प्रकाश राज से पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक 58 साल के प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. उन्हें अगले हफ्ते चेन्नई में ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है.
संघीय एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि पुलिस शिकायत के अनुसार, प्रणब ज्वैलर्स और अन्य ने उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए है.
दरअसल, ईडी की कार्रवाई तमिलनाडु पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एफआईआर पर आधारित है.
ये भी देखें : Salman Khan ने थिएटर में पटाखें फोड़ने वाली वायरल वीडियो पर व्यक्त की आलोचना, कहा -बड़ा खतरा हो सकता था