पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 'एबंडेंस इन मिलेट्स' (Abundance in Millets) सॉन्ग को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 की बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है. ये वही गाना है जिसे लिखने में पीएम मोदी ने फालू (Falu) और उनके पति गौरव शाह (Gaurav Shah) की मदद की थी.
यह पहली बार है कि किसी राजनेता को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी नॉमिनेशन में जगह मिली है. यह गाना फूड मिलेट्स यानी बाजरा की खेती और अनाज के रूप में इसकी उपयोगिता के बारे में है. एबंडेंस इन मिलेट्स गाना 16 जून को रिलीज हुआ था.
इस गाने के रिलीज होने से पहले फाल्गुनी शाह ने खुद बताया था कि इस गाने को पीएम मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है. उन्होंने बताया था कि यह गाना अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें पीएम मोदी भी नजर आ रहे हैं.
फालू के अनुसार, यह गाना दुनिया में भूख को कम करने और अत्यधिक पौष्टिक अनाज के महत्व के बारे में बताने और जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाया गया था.
ये भी देखें : Orry ने Karan Johar को बताया सबसे शानदार होस्ट, बोले- मैंने सुना है कि वह सबसे अच्छे...