अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन अंबानी परिवार ने महाआरती की जिसका नजारा सबका मन मोह रहा है. गुजरात के जामनगर में हुए प्री वेडिंग सेरेमनी सेलिब्रेशन में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने परफॉर्म भी किया. प्री वेडिंग सेरेमनी की कुछ झलकियां भी सामने आई हैं जिसमें अंबानी परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अभिनेता सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सुहाना खान और शनाया कपूर शामिल हुए. वहीं कुछ हस्तियों के प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद वापस लौटने की वीडियो सामने आई हैं.
प्री वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार , वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड, फ़ैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, माधुरी दीक्षित, उनके पति श्रीराम माधव अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ जामनगर हवाईअड्डे से रवाना हुए.
https://cms.editorji.com/backend/web/activity/updatescript?id=1709459535685