बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मुमताज (Mumtaz) इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर नजर आ रही हैं. उन्होंने पड़ोसी देश में अपने समय की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिन्हें देखकर साफ पता चल रहा है की दिग्गज स्तर वहां कितना एन्जॉय कर रही हैं. मुमताज ने बीते शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पाकिस्तान डायरिज की तस्वीरें शेयर कीं.
तस्वीरों में एक्ट्रेस फवाद खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. जहां वह ब्लैक टॉप और मैरून पैंट पहने हुई हैं, वहीं फवाद काले कुर्ता-पायजामा में नजर आ हैं. मुमताज़ ने पाकिस्तानी एक्टर अहसन खान, जाने-माने सिंगर राहत फतेह अली खान और गजल गायक गुलाम अली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर की. फैंस मुमताज़ और फवाद को यूं साथ देखकर बेहद खुश हो रहे हैं.
वहीं हाल ही में मुमताज उस समय सुर्ख़ियों में आ गई थी. जब उन्होंने दिग्गज स्टार जीनत अमान के लिव-इन रिलेशनशिप पर वाले मुद्दे पर अपनी राय रखी थी. जहां जीनत लिव-इन रिलेशनशिप के पक्ष में थी वहीं मुमताज लिव-इन रिलेशनशिप को आज के समाज में लड़कियों के लिए अच्छा नहीं मानती.
ये भी देखें : मिलिए देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस से, जिसने दो फ्लॉप फिल्मों से शुरू किया करियर