Leena Nagvanshi Suicide case:सोशल मीडिया स्टार (social media star) लीना नागवंशी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. 22 साल की लीना ने सुसाइड क्यों किया? छत्तीसगढ़ पुलिस इसका पता लगा रही है. (Leena Nagvanshi cause of death) अभी तक पुलिस को लीना के घर से कोई भी सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है और न ही आत्महत्या करने की कोई ठोस वजह का पता चला है.
हालांकि लीना का इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया लास्ट वीडियो वायरल हो रहा है. क्रिसमस के मौके पर शेयर किए गए इंस्टाग्राम रील्स में वो एक छोटी सी बच्ची के साथ दिख रही हैं. वो बच्ची पर भरपूर प्यार लुटा रही हैं. बच्ची का नाम खुशिका है और रिश्ते में लीना इसकी मौसी थीं.
Leena Nagwanshi Death: तुनिषा के बाद सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी ने दी जान, घर पर लटका मिला शव