बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शहजादे के हीरो कार्तिक आर्यन का मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ना सिर्फ चालान काटा बल्कि फिल्मी स्टाइल में नसीहत भी दे दी. रोड पर रॉन्ग साइड कार पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगाया और कार्तिक की लैम्बोर्गिनी गाड़ी की तस्वीर ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि 'प्रॉब्लम ये थी कि, गाड़ी को गलत दिशा में पार्क किया गया है. आप ये भूल कभी ना करें और ये कभी ना सोचे कि 'शहजादे' ट्रैफिक के नियमो का उल्लंघन कर सकते हैं.'