सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) ने सोमवार को मु्ंबई के ताज होटल में अपनी कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है. इस दौरान कपल काफी खुश नजर आ रहे थे और शाहरुख ने अपने और गौरी को लेकर कई दिलचस्प बातें भी बताई. बता दें कि लॉन्च की गई बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' में गौरी ने एक डिजाइनर के रूप में अपने सफर के बारे में बताया है.
शाहरुख ने कहा कि, 'दिल्ली से था तो सोचा नहीं था कि मुंबई में अपार्टमेंट्स तो बंगले से भी महंगे होते हैं. हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे और जब पैसे आए तो हमने बंगला खरीद लिया, लेकिन खरीदने के बाद भी बंगला हमारी पहुंच से दूर था खरीदना एक अलग बात है, लेकिन यह टूटी हालत में था कि इसमें लगाने के लिए और पैसों की जरूरत थी.'
किंग खान ने आगे कहा कि, 'लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे कि हम इसे फर्निश करवा सकें, फिर हमने डिजाइनर बुलाया, लेकिन उन्होंने जो खर्च बताया, तब मेरी सैलरी भी इतनी नहीं थी, फिर जाकर मैंने गौरी की हेल्प ली. मैंने गौरी से कहा कि तुम्हारे अंदर क्रिएटिविटी है तो तुम क्यों नहीं डिजाइनर बन जातीं? और फिर इस तरह मन्नत की डिजाइनिंग शुरू हुई. हम जो भी पैसे कमाते वो मन्नत के लिए सामान खरीदने में लगा देते थे.'
शाहरुख को आखिरी बार उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जिसने कमाई में मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. शाहरुख के पास दो अपकमिंग फिल्म 'जवान' और 'डंकी' में दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने लॉन्च की वाइफ Gauri Khan की बुक, बोले- गौरी हमारे घर की सबसे बिजी इंसान हैं