साल 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस स्कॉट डेरिकसन की साल 2016 में आई फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज का अगला भाग है
ट्रेलर में डॉक्टर स्ट्रेंज जबरदस्त अंदाज नजर आ रहा है. ट्रेलर में डॉक्टर स्ट्रेंज के साथ उनके भरोसेमंद दोस्त वोंग और वांडा मैक्सिमॉफ, उर्फ स्कारलेट विच भी दिखाई रही हैं.
ये भी देखें - Singer Sonu Nigam परिवार के साथ हुए कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच, स्टीफन स्ट्रेंज के किरदार में नजर आएंगे. डॉक्टर स्ट्रेंज के इस किरदार को अब तक एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर, एवेंजर्स एंडगेम्स और हाल ही में जारी फिल्म स्पाइडरमैन: नो वे होम में भी देखा गया है.
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस मई 2022 में सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.