Cannes 2023: 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इस हफ्ते फ्रेंच रिवेरा में होगा जिसके लिए दुनिया भर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग तैयारी में जुटे हैं. नताली पोर्टमैन, ऐश्वर्या राय बच्चन और हैरिसन फोर्ड जैसे कई जाने-माने चेहरों का स्वागत करते हुए इस शानदार फेस्टिवल की शुरुआत की जाएगी.
इस साल स्पेन को कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में चुना गया है. पिछले साल इसके लिए भारत को इसके लिए चुना गया था.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के बारे में आइये आपको बताते हैं सब कुछ.
डेट और वेन्यू
कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में चलने वाला है.
जूरी सदस्य
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) की जूरी में फ्रेंच एक्टर डेनिस मेनोशेत (Denis Menochet), अमेरिकन एक्ट्रेस ब्री लार्सन (Brie Larson), अमेरिकन एक्टर-डायरेक्टर पॉल डानो (Paul Dano), ब्राजीलियन फिल्ममेकर Rungano Nyoni, अफगान राइटर-डायरेक्टर अतीक रहीमी (Atiq Rahimi), मोरक्को फिल्म डायरेक्टर Maryam Touzani, अर्जेंटीनियन फिल्म डायरेक्टर डेमियन स्ज़ीफ्रॉन (Damian Szifron) और फ्रेंच डायरेक्टर Julia Ducouranu जैसी हस्तियां शामिल हैं.
इस साल ये लोग होंगे मौजूद
पिछले कई सालों में ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण समेत कई भारतीय हस्तियों ने फिल्म समारोह में भाग लिया है. इस साल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं.
फेस्टिवल में भारतीय फिल्में
अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाई जाएगी. इसके अलावा इस साल 'आगरा', 'फायरब्रांड' और 'ईशानौ' भी दिखाई जाएंगी. कई अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को भी इस आयोजन के लिए चुना गया है.
पुरस्कार
कांस फिल्म फेस्टिवल में पाम डओर पुरस्कार (Palme d'Or) दिया जाता है. इसके अलावा बेस्ट डायरेक्टर, द ग्रैंड प्रिक्स, बेस्ट एक्टर, जूरी पुरस्कार, बेस्ट स्क्रिप्ट और बेस्ट शॉर्ट फिल्म शामिल हैं.
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे मिलेगा?
माइकल डगलस को उनके जीवन भर की उपलब्धि के लिए Palme d’Or से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी देखें : Cannes Film Festival 2023: अनुष्का शर्मा डेब्यू के लिए तैयार, रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा