दुनिया की सबसे महंगी फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' (Avatar:The Way of Water ) का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए फैंस को 13 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. ये फिल्म कल यानी 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए) में बनी इस फिल्म के कॉन्सेप्ट की कहानी काफी दिलचस्प है.
इस फिल्म की कहानी का आइडिया डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) को टाइटैनिक बनाने से भी पहले आया था. दरअसल जेम्स की मां शर्ली कैमरून ने एक सपना देखा था, जिसमें उन्होंने एक नीले रंग की लड़की को देखा जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी. मां ने जेम्स को ये सपना सुनाया तो उन्हें एक ऐसे ग्रह की कहानी का आइडिया आया जिस पर नीले रंग के लोग रहते हैं, जिनकी ऊंचाई 10 से 12 फीट की होती है.
हालांकि उन्होंने पहले टाइटैनिक बनाई और इसके 12 साल बाद 2009 में आई फिल्म अवतार और 13 साल बाद अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है.
फिल्म अवतार के राइटर और डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने बचपन में कई साइंस फिक्शन किताबें पढ़ी थीं, तब उन्हें इस पर फिल्म बनाने का मन था. कैमरून ने टाइटैनिक बनाने के दौरान ही फिल्म अवतार की 80 पेजों की स्क्रिप्ट लिखी और टाइटैनिक रिलीज होने के बाद ही इस पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया.
अवतार ही नहीं बल्कि जेम्स कैमरून के फिल्मी ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'ट्रर्मिनेटर', 'टाइटैनिक', 'एलियंस', 'अवतार' जैसी फिल्मों को उन्होंने ही बनाया है.
ये भी देखें: UK South Asian Celebrity 2022: लिस्ट में Jr NTR और Ram Charan टॉप पर, आलिया भट्ट का नाम भी शामिल