बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीते सोमवार शाम गुच्ची क्रूज़ 2025 फैशन शो में ब्लैक ऑउटफिट में पहुंचीं. जहां एक्ट्रेस सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' स्टार ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को जूड़े में स्टाइल किया था और गुच्ची के काले बैग और मैचिंग हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
बता दें कि आलिया गुच्ची की ग्लोबल अम्बेस्डर हैं. वहीं इस इवेंट में उनके साथ थाई एक्ट्रेस और सिंगर डेविका होर्ने और अमेरिकी सिंगर डेबी हैरी जैसे स्टार शामिल हुए. आलिया ने रेड कार्पेट पर डेविका के साथ पोज़ भी दिया, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार और सराहना मिल रही है.
हाल ही में आलिया मेट गाला 2024 में अपनी अपीरियन्स दर्ज कराकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. 2024 मेट गाला में आलिया फेमस डिजाइनर सब्यसाची की क्लासिक शिमरी साड़ी में नजर आईं थी. जिसपर उन्होंने गार्डन ऑफ टाइम थीम को पूरी तरह से पूरा करने के लिए अपनी भारतीय विरासत को अपनाया है.
ये भी देखें : Sanjay Kapoor ने भाई के साथ न देने का जताया दुख, कहा- बुरे समय में बोनी ने....