Filmfare Awards 2023: गुरुवार शाम फिल्मफेयर ऑवर्ड की घोषणा कर दी गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्टर लीडिंग का अवॉर्ड (Best Actress Award) मिला है. इतना ही नहीं गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai) को बेस्ट फिल्म चुना गया है. वहीं, अपनी सिनेमेटोग्राफी के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.
राजकुमार रॉव को मिला मेल केटोग्रिरी में बेस्ट लीडिंग एक्टर अवॉर्ड
इस के साथ ही राजकुमार रॉव को मेल केटोग्रिरी में बेस्ट लीडिंग एक्टर के खिताब से नवाजा गया है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म बधाई दो में किए गए उनके बेहतरीन अभिनय के लिए मिला है. बता दें कि फिल्मफेयर ऑवर्ड बॉलीवुड के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल इंडस्ट्री में अच्छा काम करने वालों को इस अवॉर्ड ने नावाज जाता है.