Zwigato Trailer: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.सबको हंसाने वाले कपिल 'ज्विगाटो' के ट्रेलर में रुलाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में डिलीवरी बॉय की बदहाली दिखाई गई है. जहां उसका परिवार उसकी मदद करने की कोशिश करता है.
कपिल ट्रेलर में एक डिलीवरी बॉय बने हैं जो कड़ी मेहनत के साथ अपना काम करता है लेकिन इससे उसकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल नहीं सुधरती है, उल्टा खराब हो जाती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल रेटिंग बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करते हैं जहां उनके बच्चे भी कपिल की मदद करने की कोशिश करते हैं.
फिल्म में शहाना गोस्वामी (Shahana Goswami) कपिल की पत्नी के किरदार में हैं. दो मिनट सात सेकेंड के इस ट्रेलर में कई छोटे छोटे पल हैं जो आपको इमोशनल कर देंगे.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक डिलीवरी बॉय अपनी दिक्कत अपने मालिक के पास लेकर जाता है तो उसके साथ क्या बर्ताव होता है. नंदिता दास ने डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ज्विगाटो' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Varun Dhawan की पत्नी Natasha Dalal ने एक्टर के लिए बनाया स्वादिष्ट खाना, तस्वीर वायरल