Zwigato gets a spot at Academy of Motion Picture library: फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसकी कहानी की खूब सराहना हुई थी.
अब फिल्म की पटकथा (script) एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी का हिस्सा बन गई है. नंदिता दास (Nandita Das) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट समीर पाटिल ने लिखी है.
नंदिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने एकडमी को धन्यावद कहते हुए इस पर खुशी जताई. साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर तंज भी कसा.
ये भी देखें : Ananya Panday और Aditya Roy स्पेन में आर्टिक मंकीज कॉन्सर्ट में हुए शामिल? देखिए वीडियो
उन्होंने कहा उम्मीद है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे पढ़ रहे होंगे! मुझे लगता है कि दर्शकों को ज़्विगाटो को देखने का मौका देने का वक्त आ गया है.
कपिल शर्मा ने भी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर एकडमी का धन्यावाद कहा और इसे सम्मान की बात कहा. 'ज्विगाटो' ओडिशा की एक दंपत्ति के बेरोजगारी के दर्द और आर्थिक संघर्ष की कहानी को बयां करती है.
ज्विगाटो को मार्च 2023 में दुनिया भर में रिलीज किया गया था और क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी पसंद किया था.