दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त अदाकारा रेखा (Rekha) के साथ की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में जीनत वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है जबकि रेखा ने साड़ी पहन रखी है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत और प्यारे लग रही हैं. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी यादें भी ताजा कर ली.
ज़ीनत ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हमारे बीच एक भी शब्द कहे बिना कई साल गुजर जाएंगे, फिर हम फ्लाइट में या नर्सरी में एक-दूसरे से टकराएंगे और कुछ घंटे बिना किसी हिचकिचाहट के लाइफ अपडेट शेयर करते हुए बिताएंगे. क्या किसी और के पास ऐसा कोई दोस्त है?' बता दें कि रेखा और ज़ीनत दोनों इंडस्ट्री में एक- दूसरे की सबसे खास दोस्त हैं.
ज़ीनत ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और फिर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. वह 'डॉन', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'सम्राट', 'लावारिस' जैसी कई अन्य फिल्मों नजर आईं. एक्टिंग के अलावा ज़ीनत को बॉलीवुड फैशन इतिहास में सबसे प्रभावशाली एक्ट्रेस के तौर भी जानी जाती हैं.
ये भी देखिए: Shilpa Shetty के पति Raj Kundra करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, खुद की पोर्नोग्राफी केस की फिल्म मे होंगे लीड हीरो