एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) ने सुपरस्टार देव आनंद की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक मिला और कैसे देव आनंद उनके लिए एक स्टारमेकर बने.
ज़ीनत ने देव आनंद के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए आता है उसे कोई ना कोई स्टार मेकर की तलाश होती है. मेरे स्टार मेकर देव साहब थे. मैंने अपने घर मालता वापस जाने के लिए बैग पैक कर लिया था. देव साहब हरे रामा रहे कृष्णा की कास्टिंग कर रहे थे. मुझे जसबीर और जैनिस के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया था.'
ज़ीनत ने आगे लिखा, 'हमलोग देश के बाहर जा रहे थे. देव साहब ने मेरी मां को रोकने की कोशिश की. हम लोग काठमांडु चले गए और वहां शूटिंग के बाद मैं और मेरी मां ने मुंबई जाने का फैसला लिया. देव साहब ने हमें रुकने के लिए इंसिस्ट किया. उन्होंने हमसे वादा किया कि इस फिल्म की एडटिंग जल्दी पूरी हो जाएगी और जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में होगी. जल्द ही ये फिल्म रिलीज हो गई और एक बड़ी हिट साबित हुई. मैं स्टार बन गई. मेरे पलायन करने के इरादे यूं ही रह गए क्योंकि देव साहब ने मुझे लेकर एक और फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने लग गए थे.'
ये भी देखिए: 'Dil Se' की शूटिंग के दौरान Shah Rukh Khan सोते थे बस के फर्श पर, Tigmanshu Dhulia ने किया खुलासा