Zeenat Aman Makes Instagram Debut: 70 और 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस में से एक जीनत अमान भले ही इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया से नजदीकियां बढ़ा ली हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. जिसके फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका तहे दिल से स्वागत करते दिख रहे हैं.
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेब्यू करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह हंसते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'उन जगहों पर हंसना जहां जीवन मुझे ले जाता है. क्यों हैलो, इंस्टाग्राम.'
1970 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल पेजेंट का खिताब हासिल करने वाली जीनत अमान 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'डॉन' और 'हरे रामा हरे कृष्णा' जैसी फिल्मों में काम तारीफ हासिल कर चुकी हैं.
ये भी देखें : Rakhi Sawant ने दिया Kiyara Advani और Sidharth Malhotra की शादी पर रिएक्शन, कहा-मुझे घिन आती है