'Zara Hatke Jara Bachke' Trailer Out: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के वॉयस ऑवर से होती है.
दो मिनट 20 सेकेंड के इस ट्रेलर में सारा और विक्की का देसी अंदाज नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी इंदौर में रहने वाले कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) के ईर्द गिर्द घूमती है. दोनों प्यार करते हैं और शादी कर लेते. लेकिन धीरे-धीरे वक्त के साथ उनके शादीशुदा जीवन के सुर बदल जाते हैं और प्यार भरी जिंदगी में शुरू हो जाता है लड़ाई झगड़ा. बात पहुंच जाती है तलाक तक.
जॉइन्ट फैमिली में रहने वाले कपल के बीच इस लड़ाई में और नोक झोंक से दर्शकों की हंसी निकल जाएगी. फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये रोमांटिक और ड्रामाटि फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kapil Sharma की बेटी Anayra ने रैंप पर डेब्यू करते ही दिया फ्लाइंक Kiss, Bharti Singh बेटे के साथ दिखीं