इसमें कोई नहीं बात नहीं है की अक्सर सेलेब्स को अजीबो-गरीब सवालों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ विक्की कौशल (Vikcy Kaushal) के साथ हुआ. दरअसल अपकमिंग फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, एक रिपोर्टर ने विक्की से सवाल किया कि क्या वह अपनी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से तलाक लेंगे अगर उन्हें एक बेहतर एक्ट्रेस मिलती है?.
जिसके बाद विक्की इस सवाल से बेहद हैरान रह गए और उन्होंने रिपोर्टर के इस सवाल का मजाक उड़ाया। विक्की ने मजाक के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'सर, शाम को घर भी जाना है! ऐसे-उलटे-सीधे सवाल पुछ रहे हैं? बच्चा हूं अभी बड़ा तो होने दो, कैसे जवाब दो इसका मैं इतना खतरनाक सवाल पूछा है.'
लेकिन इसके बाद का जवाब किसी का भी दिल पिघला देगा. विक्की ने कहा, 'वह कई जन्मों तक कैटरीना के रहेंगे.' बता दें, सारा और विक्की अपनी अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 2 जून को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Nayanthara के पति Vignesh Shivan ने शेयर की जुड़वा बच्चों संग अनदेखी खूबसूरत तस्वीरें