दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) वाईआरएफ (YRF) एंटरटेनमेंट की अपकमिंग ओटीटी फिल्म 'विजय 69' (Vijay 69) में लिड रोल में नजर आने वाले हैं, जिसका पोस्टर हाल में यशराज फिल्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. फिल्म को अक्षय रॉय डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता मनीष शर्मा द्वारा किया जाएगा.
YRF एंटरटेनमेंट ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'यह मजेदार होने वाली है, विशेष सवारी! हमें YRF एंटरटेनमेंट की तीसरी प्रोजेक्ट 'विजय 69' की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है: ओटीटी के लिए एक विचित्र जीवन से जुड़ी फिल्म, एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है.'
पोस्टर को अनुपम खेर ने भी शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '69 साल का होना अच्छा है! YRF इंटरटेनमेंट की 'विजय 69' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए सुपर उत्साहित हूं. ओटीटी के लिए एक विचित्र स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है. आइए शो को सड़क पर रखें! जय हो!'
ये भी देखिए: Sreenivas Bellamkonda ने Rashmika Mandanna संग डेटिंग की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया, बोले- हम दोनों...