एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्टारर 'योद्धा' सिनेमाघरों में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अब घर बैठे दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया है. अब 'योद्धा' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, जिसकी घोषणा प्लेटफ़ॉर्म ने शुक्रवार को की थी. मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म शुक्रवार आधी रात से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रिम की जा रही है. फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.
'योद्धा' ने बिजनेस के मामले में निराश किया था, जबकि प्रमोशन के लिए मेकर्स ने खूब मेहनत की थी. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लंबे वक्त बाद थिएटर्स में वापसी की, लेकनि उनकी ये वापसी असफल साबित रही. फिल्म दर्शकों अपनी ओर खिंच नहीं पाई.
अगर आप फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो अब आप इसे घर में बैठे ही ओटीटी पर देख सकते हैं. आलोचकों की सकारात्मक समीक्षा के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी, इसने दुनिया भर में 53 करोड़ रुपये और भारत में सिर्फ 35 करोड़ रुपये की कमाई की.
'योद्धा' में सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी नजर आ रही है, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म घर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी देते हुए ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने लिखा- 'जब खतरा करीब आता है, हिम्मत ऊंची उड़ान भरती है.'
ये भी देखिए: Ranbir Kapoor स्टारर फिल्म 'रामायण' फंसी कानूनी पचड़े में, टाइटल के राइट्स को लेकर बिगड़ी बात