साल 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) को दस साल (Yeh Jawaani Hai Deewani Completed 10 Years) पूरे हो गए हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टार ये फिल्म 31 मई 2013 में रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर कर नोट लिखा. इसके अलावा अयान ने एक डायरेक्टर नोट भी शेयर किया है.
वीडियो में फिल्म की झलक दिखाई गई है जिसके साथ अयान ने बताया कि फिल्म में एंबिशन, रोमांस और दोस्ती समेत सब कुछ दिखाया गया है. अयान ने फिल्म को 'दिल और आत्मा का टुकड़ा' बताया.
अपने नोट में अयान ने लिखा - 'मेरा दूसरा बच्चा, मेरे दिल और आत्मा का एक टुकड़ा...आज 10 साल का हो गया है!
मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि...
इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक थी! और हमने इसके साथ जो हासिल किया - इसकी सभी खूबियों और खामियों के साथ ये मेरे लिए गर्व का स्रोत है.
आश्चर्यजनक रूप से, मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी ये जवानी है दीवानी को शुरू से अंत तक पूरी तरह से देखा है, जिस दिन से यह रिलीज हुई है... (हमेशा अगले मील के पत्थर की ओर धकेलना, और पीछे मुड़कर नहीं देखना ...!)
लेकिन जब मैं बूढ़ा और समझदार हो जाऊंगा- मुझे लगता है कि मैं साल में कम से कम एक बार फिल्म देखूंगा, क्योंकि मैं कौन था और मैंने जीवन को कैसे देखा - इसका एक बड़ा हिस्सा इस फिल्म में हमेशा के लिए कैद हो गया है!
हाल के महीनों में, मैंने अक्सर देखा है कि लोग मुझे पहचानते हैं और मेरे पास आते हैं... और मुझे लगता है कि वे ब्रह्मास्त्र के बारे में कुछ कहेंगे, लेकिन वो YJHD के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं!
इसलिए, ये जवानी है दीवानी... और उन सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, जो सालों से फिल्म से गहराई से जुड़े हुए हैं!'
मैं कौन था और मैंने जीवन को कैसे देखा - इसका एक बड़ा हिस्सा इस फिल्म में हमेशा के लिए कैद हो गया है!
ये भी देखें : Parineeti Chopra से पैपराजी ने पूछा शादी की तारीख को लेकर सवाल, एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ये जवाब