इन दिनों रेखा (Rekha) और उनकी मैनेजर फरजाना (Farzana) लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था की यासिर उस्मान (Yasser Usman) की लिखी हुई किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' (Rekha The Untold Story) में ऐसा दावा है की दिग्गज एक्ट्रेस और उनकी हमसाया बनकर रहने वाली उनकी मैनेजर फरजाना पिछले 30 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. लेकिन अब इस अफवाह पर यासिर ने अपनी चुप्पी तोड़ी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया है.
यासिर ने लिखा, 'मेरी किताब 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' के हवाले से 'लिव-इन रिलेशनशिप' का आरोप लगाने वाले जिक्र पूरी तरह से मनगढ़ंत, मिथ्याकरण और गलत बयानी हैं, जिसका मकसद पूरी तरह से सनसनीखेज पैदा करना है. मैं विश्वास से कहता हूं कि मीडिया आर्टिकल में लिखी जा रहा यह बयान मेरी किताब से पूरी तरह से गायब हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा, पूरी पांडुलिपि (full manuscript) में, लिव-इन रिलेशनशिप, हर्मेटिक अस्तित्व' या रिश्ते के यौन होने का दावा करने वाली जीवनी वाक्यांशों का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया है.' उन्होंने यह भी कहा, 'ये गलत हवाले खराब क्लिकबैट पत्रकारिता का परिणाम हैं और कुछ वर्षों में सामने आते रहते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मेरी किताब से जुड़े फैक्ट को तुरंत ठीक नहीं किया गया तो हम पब्लिकेशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे.' अपने बयान को शेयर करते हुए, उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर यह भी शेयर किया, 'यह घृणित है कि कैसे क्लिकबेट पत्रकारिता तथ्यों को सत्यापित करने के प्रति उदासीन है और अक्सर ये महिलाओं को निशाना बनाते हैं.'
ये भी देखें : Rajesh Khanna के आखिरी वक्त में पत्नी Dimple या बच्चे नहीं ये एक्ट्रेस थीं साथ, वो काका का पहला प्यार थीं