'विक्की डोनर' फेम एक्ट्रेस यामी गौतम ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस यानी गौतम और फिल्म मेकर आदित्य धर ने एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बन गए है, जिसका नाम वेदाविद रखा है. जिसका मतलब है जो वेदों को अच्छे से जानता हो.
यामी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म 10 मई अक्षय तृतीया के दिन दिया था. यामी ने अपनी पोस्ट में लिखा, हम बेटे का उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं. उसकी हर उपलब्धि के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर जाते हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा.
इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस पर सेलेब्स और फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि यामी ने अपनी लम्बी पोस्ट में लिखा है, हम सूर्या हॉस्पिटल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत डॉक्टर्स, खास तौर से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनके शानदार काम और मेहनत ने इस खुशी को संभव बनाया.
जैसे ही हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकले, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा की. उसकी हर उपलब्धि के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर जाते हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा.
ये भी देखें: Kartik और Karan Johar की नाराजगी हुई खत्म, 'चंदू चैम्पियन' का ट्रेलर देख करण ने बरसाया प्यार