Yami Gautam Pregnant: एक्ट्रेस यामी गौतम और आधित्य धर के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यामी प्रेग्नेंट हैं. बताया जा रहा है कि यामी की प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने हो गए हैं. हालांकि अभी तक कपल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यामी और आदित्य जल्द ही प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट करेंगे.कहा जा रहा है कि फिलहाल कपल का पूरा परिवार काफी काफी एक्साइटिड हैं.
यामी गौतम ने साल 2021 में 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की थी. अब तीन साल बाद दोनों के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 370' के प्रमोशन की तैयारी कर रही है. फिल्म का ट्रेलर 8 फरवरी 2024 को रिलीज होगा.
फिल्म को आदित्य सुहास ने डायरेक्ट किया. फिल्म में यामी के अलावा प्रियामनी, इरावती हर्शे, किरण समेत कई स्टार्स हैं. फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Bawarchi Remake: 'बावर्ची' के रीमेक में डायरेक्शन का तड़का लगाएंगी अनुश्री मेहता, कब शुरू होगी शूटिंग?