World Mental Health Day 2023: वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे यानी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक्टर आमिर खान ने बेटी इरा के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें आमिर खान और इरा किसी भी तरह की मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों को इस बारे में एक्सपर्ट्स से बातचीत करने और सलाह लेने की बातें कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वो और उनकी बेटी इरा पिछले 30 सालों से थेरपी का लाभ उठा रहे हैं और अगर आपको लगता है कि आप भी मानसिक या जज्बाती तकलीफों से गुजर रहे हैं, कोई स्ट्रेस है, तो आप भी किसी प्रफेशनल से मदद ले सकते हैं.
वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि 'मैथ सीखने के लिए हम स्कूल या टीचर के पास जाते हैं. बेटी इरा कहती हैं- या फिर ट्यूशन टीचर के पास. आमिर फिर कहते हैं- अगर बाल कटाना हो तो हम सैलून या दुकान जाते हैं, जहां वो इंसान हमारे बाल काटता है जो इस काम में ट्रेन है. आमिर कहते हैं- जिंदगी में ऐसे बहुत सारे काम हैं जो हम खुद नहीं कर पाते, जिसमें हमें किसी और व्यक्ति की मदद लगती है जो वो काम जानता है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'ऐसे फैसले हम बहुत आसानी से ले लेते हैं, बगैर किसी शर्म के बगैर किसी झिझक के,कार्पेंट्री का काम हो तो किसके पास जाएंगे कार्पेंटर के पास, जाहिर है कि बीमार हैं तो डॉक्टर के पास जाएंगे.'
'दूसरा मैं और मेरी बेटी इरा पिछले 30 सालों से थेरपी का लाभ उठा रहे हैं और अगर आपको लगता है कि आप भी मानसिक या जज्बाती तकलीफों से गुजर रहे हैं, कोई स्ट्रेस है, कोई तकलीफ है तो आप भी किसी ऐसे से मदद ले सकते हैं जो प्रफेशनल है, ट्रेन है जो आपकी मदद कर सकता है. ऑल द बेस्ट.'
बता दें लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता मुहैया करने के लिए इरा ने अगस्तू फाउंडेशन लॉन्च किया है. वहीं आमिर और उनकी मां रीना दत्ता फाउंडेशन के सलाहकार बोर्ड में हैं.
ये भी देखें : Rakul Preet Singh की बर्थडे पार्टी को बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी ने बना दिया खास, देखिए वीडियो