बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rahman) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अपनी शानदार एक्टिंग के चलते वहीदा रहमान को सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा 26 सितंबर को कर दी गई है.
वहीदा रहमान ने 'गाइड', 'प्यासा', पत्थर के सनम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन कभी भी दर्शकों ने उन्हें बिकनी या शार्ट कपड़ों में नहीं देखा. इस बात का जिक्र खुद वहीदा ने अपनी अपनी बुक लॉन्च के दौरान बताया किया था.
'कन्वर्सेशन विद वहीदा रहमान' बुक लॉन्च पर वहीदा ने बताया था कि, 'वह शुरू से क्लियर थी की वह कभी बिकनी नहीं पहनेंगी क्योंकि उन्हें लगता था कि उनका फिगर ऐसा नहीं की वह बिकनी पहने.'
सिर्फ इतना ही नहीं एक फिल्म के लिए उन्होंने दिवगंत एक्टर गुरु दत्त के सामने भी यह शर्त रखी थी वह बिकनी नहीं पहनेंगी. उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज भी शामिल किया है. जिसमें लिखा था- मैं अपने कॉस्ट्यूम के लिए फाइनली हां कहूंगी और जो कॉस्ट्यूम मुझे पसंद नहीं आएगा उसे नहीं पहनूंगी.'
वहीदा भले आज दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में हैं लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी फिल्म या असल जिंदगी में भी स्लीवलेस ब्लाउज तक नहीं पहना. उन्होंने कहा था- असल जिंदगी में भी मैंने कभी स्लीवलेस ब्लाउज नहीं पहना. बिकनी तो बहुत दूर की बात है.'
ये भी देखें : Daisy Shah ने टीवी इंडस्ट्री के माहौल पर की बात, कहा - यहां कोई एक्टर्स की सहमति भी नहीं लेता