Vicky Kaushal And Katrina Kaif: बॉलीवुड के क्यूट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मैरिड लाइफ जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. अब हाल ही में विक्की कौशल ने शादी के बाद कैटरीना और खुद के बारे में बात की है.
विक्की ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए एक इंटरव्यू में लाइफस्टाइल पर खुलकर बात की है. एक्टर से पूछा गया कि दोनों में से आलसी कौन है?
तो विक्की ने कहा, जब हम दोनों घर पर होते है और हम दोनों को कही नही जाना है तो हम दोनों ही आलसी है. लेकिन जब कैटरीना बहुत अनुशासित है, जब उसकों अनुशासित होना होता है तो वो एक मॉन्स्टर की तरह बन जाती है. वह एक मॉन्स्टर है.
अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ मामलों में कैटरीना नकतढ़ी होती है, जैसे खाने की बात होती है या कपड़ों की.. तो बहुच सहज होती है, वो बहुत अजीब है.
वहीं साथ काम करने को लेकर विक्की ने कहा कि हमें साथ में तब फिल्म करनी चाहिए जब उस पार्ट में फिट बैठें, ना कि सिर्फ इसलिए कि साथ में मूवी में दिखें.
ये भी देखें: Parineeti Chopra ने शेयर किया Raghav Chadha संग शादी की ऑफिशियल वीडियो, प्यार में डूबा दिखा कपल