मराठी एक्ट्रेस प्रणित हट्टे को ट्रांसजेंडर होने की वजह से होटल में कमरा नहीं मिला. ये दर्शाता है कि थर्ड जेंडर को लेकर आज भी समाज में कैसी घिनौनी सोच है. एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर आकर बताया कि एक होटल ने उनके जेंडर की वजह से बुकिंग कैंसिल कर दी. दरअसल, एक्ट्रेस इस पूरे मामले का खुलासा एक वीडियो के जरिए किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 'वह एक शो के लिए नासिक आई हैं. इसके लिए उन्होंने होटल की बुकिंग करवाई थी. मगर उनके जेंडर के चलते होटलवालों ने उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी.' उन्होंने आगे कहा कि 'आखिर हम लोग कहां जाएं. आप सभी ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए.'
आपको बता दें कि, प्रणित हट्टे मराठी फिल्मों की पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं. उन्हे फेम मराठी सीरियल कारभारी लयभारी से मिला. शो में उन्होंने गंगा किरदार निभाया था. इस शो की वजह से वह पहली मराठी ट्रांसजेंडर बन गई थीं. ये शो जी मराठी पर टेलिकास्ट हुआ था.
ये भी देखिए: Chiranjeevi और Ram Charan ने की गृह मंत्री Amit Shah से मुलाकात, तस्वीरें आई सामने