सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फोलोविंग बहुत बड़ी हैं. वह अपने फैंस पर अक्सर प्यार लुटाते नजर आते हैं, और तो और शाहरुख अपने फैंस के लिए ट्विटर पर आस्क एसआरके(#AskSrk) सवाल-जवाब का सेशन भी चलाते हैं. इस सेशन की बातें अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं.
इस सेशल से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख से फैंस के एक अक्सर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देकर दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर #AskSrk सेशन में फैंस अक्सर पूछते है कि #AskSrk सेशन में फैंस के सवालों का जवाब शाहरुख खुद देते हैं या उनकी टीम रिप्लाई करती है? तो एक वीडियो में शाहरुख ने जवाब दिया है.
शाहरुख कहते हैं, 'बहुत से लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं कि क्या मेरी टीम आस्क AskSrk का जवाब दे रही है?’ नहीं. मैं उन सभी का जवाब देता हूं.
किंग खान ने आले कहा कि कई बार लोग सोचते हैं कि मेरे सोशल मीडिया पर लिखी गई कोई भी बात…बेशक, जब बात काम और बाकी सब चीजों की होती है, तो मैं अपनी टीम की मदद लेता हूं. मैं उनसे पूछता हूं, रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर यह फिल्म के बारे में है तो कुछ लिखें, लेकिन सोशल मीडिया पर मैं जो पर्सनल बातें लिखता हूं, वह बिल्कुल मेरे द्वारा लिखी जाती हैं.
बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं. उन्होंने हार्डी नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जो अपने चार दोस्तों के साथ लंदन जाना चाहता है. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें: 'Thalaivar 170': Amitabh Bachchan जनवरी में जाएंगे चेन्नई, मुंबई शेड्यूल पूरा कर Rajinikanth लौटे चेन्नई