Anushka Sharma's Reaction: क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 नवंबर को बेंगलुरु में विश्व कप में अपने पहले विकेट का जश्न मनाया. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया.
क्रिकेटर की पत्नी, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टैंड में मौजूद थीं. कोहली के विकेट लेते ही अनुष्का शर्मा उनकी इस उपलब्धि पर अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. अब अनुष्क का ये क्यूट रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में अनुष्का मुस्कुराते हुए और विराट का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में विराट की आंखों में आंसू भी दिख रहे हैं.
प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में अनुष्का शर्मा
इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. जब से प्रेग्नेंसी की खबरें आई हैं, अनुष्का लाइमलाइट से दूर हैं. बीते दिनों उन्हें बैंगलोर में पति विराट कोहली के साथ स्पॉट किया गया था, जहां वह बेबी बंप छुपाती हुई नजर आई थीं.
अनुष्का और विराट नवंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों साल 2021 में एक बेटी के माता-पिता बने थे, जिसका नाम वामिका है.
अनुष्का का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा जल्द ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी. फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी देखें: Tiger 3 box office collection: 'टाइगर 3' बनी सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर, पहले दिन की इतनी कमाई