Sunil Dutt जब Nargis को बचाने के लिए कूद गए थे आग में, 'मदर इंडिया' के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी

Updated : Jun 24, 2023 18:45
|
Editorji News Desk

Sunil Dutt and Nargis Love story: नरगिस (Nargis), भारतीय सिनेमा का ये वो नाम है जिसने हिंदी सिनेमा के पर्दे पर महिला किरदारों को नया आयाम दिया. उनकी अदाकारी, रोल में खुद को पिरो लेने की कला, मामूली किरदार में भी जान फूंक देना... ये वो बाते हैं जो उन्हें लेजेंड बनाती हैं. 

उनकी जिंदगी के कुछ और भी दिलचस्प पहलू हैं जिन्हें लेकर नरगिस (Nargis) सुर्खियों में रहीं. एक तो राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ उनके रिश्ते के किस्से तो दूसरा दिलचस्प वाकया है जूनियर सुनील दत्त से शादी. नरगिस और सुनील की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

बात उन दिनों की है जब नरगिस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं और सुनील दत्त (Sunil Dutt) सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे. यहीं पर पहली बार सुनील और नरगिस की मुलाकात हुई थी, जब नरगिस एक इंटरव्यू के लिए आई थीं. कहते हैं कि सुनील दत्त ने इंटरव्यू शुरू तो कर दिया, लेकिन टॉर एक्ट्रेस नरगिस को देख वो इतने नर्वस हो गए थे कि कुछ पूछ ही नहीं पाए. 

इसके बाद दोनों की दूसरी मुलाकात हुई फिल्म 'दो बीघा जमीन' के सेट पर. नरगिस (Nargis) वहां बिमल रॉय से मिलने आई थीं और सुनील दत्त (Sunil Dutt) काम की तलाश में पहुंचे थे. सुनील को देखते ही नरगिस ने उन्हें पहचान लिया. नरगिस को सुनील से पहली मुलाकात का वाकया याद आ गया और वो उन्हें देख कर मुस्कुराईं और फिर अपने काम के लिए आगे बढ़ गईं. इसके बाद महबूब खान की फिल्म 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त (Sunil Dutt) को नरगिस के बेटे का रोल मिला. इस फिल्म के सेट से ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. 

'मदर इंडिया' के सेट पर एक सीन को शूट करते हुए नरगिस सचमुच आग से बुरी तरह घिर गई थीं, आग बेकाबू हो गई थी और नरगिस आग के बीच फंस चुकी थीं, किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो नरगिस को बचाने के लिए आग में कूदे. तब सुनील दत्त नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद पड़े, बिना अपनी जान की परवाह किए. उन्होंने नरगिस को बचा लिया, लेकिन ऐसा करते हुए वो खुद भी जल गए थे. सुनील की इस बहादुरी ने नरगिस का दिल जीत लिया.

जलने के बाद अस्पताल में भर्ती सुनील दत्त से मिलने नर्गिस हर रोज जाती थीं. आहिस्ता आहिस्ता दोनों के प्रेम की कहानी आगे बढ़ी और आखिरकार मार्च 1958 में नरगिस और सुनील ने शादी कर ली. हालांकि, दोनों ने अपनी शादी का औपचारिक ऐलान एक साल बाद यानी 1959 में किया, और तभी शादी का रिसेप्शन भी दिया.

ये भी देखिए: भारतीय राष्ट्रगान गाकर सिंगर Mary Millben ने PM Modi के छुए पैर, देखने को मिली भारतीय संस्कृती की झलक

Nargis Dutt

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब