शांत-सादा स्वभाव...बेहतरीन एक्टिंग और अपने दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल करने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को देख कर कौन कह सकता है कि इन्होंने अपने साथ सबसे ज्यादा काम करने वाले डायरेक्टर्स और बेस्ट फ्रेंड्स के साथ खूब लड़ाइयां की होंगी. लेकिन इनके दोस्तों का कहना है कि मनोज का गुस्सा बिहार से मुंबई तक मशहूर है.
शायद कम ही लोग जानते हैं कि मनोज ने फिल्म मेकर तिग्मांशु धूलिया से लेकर हंसल मेहता और अनुभव सिन्हा तक से न सिर्फ झगड़ा किया बल्कि कई साल तक इन लोगों से बातचीत तक नही की. 'आप की अदालत' में मनोज से जब पूछा गया था कि अनुराग कश्यप ने कुछ मुद्दों के कारण उनसे 11 साल तक बात नहीं की थी.' तब उन्होंने कहा कि ये सच है और ये भी सच है कि वो फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया के पीछे ईंट लेकर दौड़ पड़े थे. इसको लेकर जब मनोज से वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि दारू पीकर झगड़ा हो गया था.
उनके गुस्से का एक किस्सा ये भी है कि फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी बाजपेयी को अमेरिका बुलाकर गालियां देने के बाद उनसे बात करना बंद कर दिया था. मेहता ने छह साल तक एक्टर से बात नहीं की थी. इतना ही नहीं मनोज ने उनका सपोर्ट न करने पर डायरेक्टर और अपने बेस्ट फ्रेंड अनुभव सिन्हा से झगड़ा कर लिया था.
दरअसल हुआ ये कि एक सीरियल को अनुभव सिन्हा डायरेक्ट कर रहे थे जिसमें मनोज को भी एक रोल मिला. वो एक गूंगे का रोल था. प्रोड्यूसर ने कहा कि वो मनोज को हर एपिसोड के 4000 रुपये देंगे. चार एपिसोड के बाद जब मनोज ने प्रोड्यूसर से अपने 16000 हजार रुपये मांगे तो उन्होंने कहा कि तुम गूंगे के रोल में हो ये तो मुझे पता ही नहीं था. जब तुमने कोई डायलॉग बोला ही नहीं तो फिर तुम्हें 4000 रुपये क्यों दें मैं तुम्हे डेढ़ हजार रुपये दूंगा. इसके बाद मनोज ने इसकी शिकायत अनुभव सिन्हा से की तो उन्होंने कहा कि वो क्या कर सकते हैं वो प्रोड्यूसर है.
बस इस बात से नाराज मनोज ने अपने सबसे अच्छे दोस्त अनुभव से झगड़ा कर लिया. ये बात1993 की है जिस वक्त मनोज के पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. लेकिन मनोज ने प्रोड्यूसर की बात नहीं मानी और उनके ऑफिस में ही चेक फाड़ कर फेंक आए. हालांकि मनोज इन सब को अपनी यंग एज की गलतियां बता कर इस पर माफी मांग चुके हैं.
क्या आप जानते हैं? कि मनोज अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नशे में अक्सर नसीरुद्दीन शाह को फोन लगा कर उन्हें 'I LOVE YOU' कहते थे. दरअसल, मनोज बाजपेयी नसीरुद्दीन शाह के बहुत बड़े फैन हैं और जब भी वो उनकी एक्टिंग से सीख कर अपनी फिल्म में कुछ करते थे तो फोन करके नसीरुद्दीन को 'I LOVE YOU' कहते थे. जिसके बाद नसीर उनसे पूछते थे 'जनाब अब तक कितनी पी ली है?'
कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि मनोज की फिल्म सत्या में उनके किरदार बीकू मात्रे का डांस उनके दोस्तों की पार्टी से ही आया है. असल में दोस्तों संग पार्टी में ड्रिंक करने के बाद मनोज जो डांस करते थे ऐसा ही डांस उन्होंने 'सत्या' में भी किया. इस पर मनोज कहते हैं कि 'आम आदमी शादी-ब्याह में ऐसे ही नाचते हैं कोई ऋतिक रोशन की तरह डांस नहीं करता.' उनका ये डांस और स्टाइल काफी फेमस हुआ था.
ये भी देखें : Kamal Haasan ने फिल्म 'The Kerala Story' को बताया एक प्रोपेगेंडा फिल्म, कहा- वास्तव में सच होना चाहिए