बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलन के रूप में जाने जाते आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि जब फिल्म 'संघर्ष' में लज्जा शंकर पांडे की भूमिका के लिए किसी और को साइन किया तो वह निराश हो गए थे.
उन्होंने बताया 1998 में वह हैदराबाद में फिल्म 'दुश्मन' की शूटिंग कर रहे थें. जैसे ही उन्हें पता चला की लज्जा शंकर पांडे की भूमिका के लिए किसी और को साइन कर लिया तो आशुतोष शूटिंग छोड़कर फिल्म के राइटर महेश भट्ट से मिलने मुंबई पहुंच गए.
आशुतोष ने आगे बताया कि उन्होंने मिलते ही महेश से कहा कि या तो वह मेरा ऑडिशन ले और फिर मुझे रिजेक्ट कर दे, या यूं कहें कि मैंने फिल्म 'दुश्मन' के साथ न्याय नहीं किया।' आशुतोष ने महेश से यह भी कहा कि वह लज्जा शंकर पांडे की भूमिका किसी और नहीं करने देंगे.
हालांकि महेश आशुतोष की बात सुनकर हंसे और कहा, 'ये भूमिका तुम्हारे लिए ही लिखी गई है.' बता दें तनूजा चंद्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'संघर्ष' 1999 में रिलीज हुई थी. इसलिए में अक्षय कुमार, प्रीति ज़िंटा और अन्य कलाकार नजर आए थें.
ये भी देखें - Khatron Ke Khiladi 14 : स्टंट करते नजर आ सकते हैं मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा?