ऑस्कर विजेता म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान (A.R Rahman) ने अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) को हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में बोलने के लिए कहा. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल म्यूजिक कम्पोजर एक अवार्ड फंक्शन में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. जहां रहमान को अवार्ड से सम्मानित किया.
इस दौरान मंच पर उनके साथ उनकी पत्नी सायरा को भी बोलने के लिए इनवाइट किया. वायरल हो रहे वीडियो में रहमान और सायरा स्टेज पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान रहमान ने तमिल में कहा, 'मैं अपना इंटरव्यू दोबारा देखना पसंद नहीं करता. जबकि वह (सायरा) बार-बार वीडियो चलाती है और देखती रहती है क्योंकि उसे मेरी आवाज बहुत पसंद है.' यह सुनते ही सायरा मुस्कुरा दीं.
इसके बाद होस्ट ने सायरा को बोलने के लिए कहा जैसे ही सायरा कुछ बोलती इतने में रहमान ने उन्हें बीच में ही टोक दिया और हिंदी में बोलने के बजाय उन्हें तमिल में बोलने के लिए कहा. सायरा ने कहा, 'मेरी तमिल इतनी अच्छी नहीं है इसलिए मुझे माफ़ कीजिए लेकिन उनकी (रहमान) आवाज मेरी फेवरिट है.' जिसके बाद वहां बैठे सभी तालियां बजाने लगते हैं.
ये भी देखें : 'KKBKKJ' box office day 5 collection: दहाई अंक भी नहीं पार कर पाई Salman Khan की फिल्म