Shah Rukh Khan hosted #AskSRK session on X: एक्टर शाहरुख खान ने 10 अगस्त को एक्स पर #AskSRK सेशन रखा. हमेशा की तरह #AskSRK में किंग खान ने फैंस के हर छोटे-बड़े सवाल का जवाब दिया.
जब एक फैन ने किंग खान को बताया कि वह 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' में उनके लुक इंप्रेस नहीं किया, तो शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि अगला गाना उनके लिए तैयार किया जाएगा.
एक अन्य यूजर ने शाहरुख से पूछा कि नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं? इसके जवाब में किंग खान कहते हैं- चुप करो दो बच्चों की मां है वो. हा हा...
जब एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि जब वह इतने बूढ़े हो गए हैं तो वह फिल्म 'जवान' क्यों कर रहे हैं, तो किंग खान ने उन्हें याद दिलाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मूर्खतापूर्ण व्यवहार करने की भी कोई उम्र नहीं होती है.
एक फैन ने अपना दुख बयां करते हुए लिखा- अपनी मेंगतर को बोल रहा हूं कि जवान देखने चलो. वो बोल रही है कि मेरे जवान तुम हो. मुझे नहीं देखना SRK को. इस पर एक्टर ने लिखा- ठीक है भाई तुम उसी की सुन लो. किसी और से पिक्चर की कहानी सुन लेना. पूछ लेना अगली देखेगी क्या. उसका नाम डंकी है. या फिर तुम डंकी भी लगते हो??!
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी 'जवान' 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Singham Again': Ajay Devgn की बहन बनेंगी Deepika Padukone?, लेडी सिंघम की होगी धमाकेदार एंट्री!