विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को हेट स्पीच से नहीं जोड़ा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है.
यह मामला आज न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष रखा गया. लेकिन जस्टिस जोसेफ ने कहा कि याचिकाकर्ता को चीफ जस्टिस से संपर्क करना चाहिए. ऐसे में बुधवार को प्रधान न्यायाधीश के समक्ष याचिका रखी जा सकती है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' 5 मई को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म के मेकर्स बता रहे हैं कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमें केरल की 32,000 लड़कियों के लापता होने की बात की गई है. जिन्हें कथित तौर पर लव जिहाद के जरिए धर्मांतरित किया गया था और आतंकवादी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS)' की गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए भारत से बाहर भेजा गया था.
ये भी देखें : Parineeti Chopra और Raghav Chadha 13 कर रहें है सगाई?, जल्द है शादी करने भी योजना