What Jhumka Song Out: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का गाना झुमका रिलीज कर दिया गया है. गाने में करण जौहर (Karan Johar) की हर फिल्म की तरह ढेर सारे बैकग्राउंड डांसर्स, आलीशान सेट और लोगों की जुबान पर चढ़ने वाले लिरिक्स देखने को मिले. गाने में रणवीर और आलिया एक साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.
झुमका गाने में फैंस को दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है. अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) के लिखे इस गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ( Arijit Singh, Jonita Gandhi ) ने आवाज दी है. जबकि इसका संगीत मदन मोहन और प्रीतम ने दिया है. गाने में 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' का म्यूजिक और बोल भी एड किए गए हैं.
इससे पहले फिल्म का गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज किया गया था. जो फैंस को काफी पसंद आया. अब झुमका सॉन्ग लोगों की जुबान पर है.
धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Amitabh-Jaya की 'Mili', गुलजार की फिल्म 'कोशिश' और Hrishikesh Mukherjee की 'बावर्ची' का बनेगा रीमेक