एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की रश्में शुरु हो चुकी है. सिड-कियारा की संगीत सेरेमनी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को लाल लाइटों से सजाया गया है. संगीत सेरेमनी में कपल के करीबी लोग शामिल हुए.
सिद्धार्थ कियारा की शादी में शामिल होने के लिए इनके करीबी लोग सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच गए हैं. कपल आज यानी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सिड-कियारा की शादी के कपड़े तैयार किए हैं.
सिद्धार्थ और कियारा को फिल्म शेरशाह के दौरान प्यार हुआ था और अब दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर रहे हैं. ये आलीशान महल शाही शादी के लिए परफेक्ट माना जाता है. महल को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
कियारा आडवाणी के हाथों में मेहंदी रचाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं. इस शादी में अंबानी परिवार के सदस्य ईशा अंबानी और आनंद पिरामल शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और करण जौहर भी शादी का हिस्सा बनने पहुंचे हैं.
ये भी देखिए: Sidharth Malhotra: इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे एक्टर, जानिए कुछ अनसुने फैक्ट्स