सुनिधि चौहान हाल में दूहरादून के श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस बीच एक अजीबोगरीब घटना भी हो गई.
दरअसल, सुनिधि जब गाना गा रही थी तो किसी फैन ने पानी की बोचल फैंक दी. जिससे पहले तो सुनिधि शॉक हो गई है, क्योंकि वह बोलत उनके चेहरे ेक पास से निकली थी.
फिर सुनिधि ने बड़े ही आराम से कहा कि ये क्या हो रहा है? बोतल फेंकने से क्या होगा? शो रुकेगा, क्या ऐसा चाहते हो आपलोग ?
जिसके बाद फैंस कहते है नो... सुनिधि का वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और नेटिज़न्स और उनके फैंस का एक मजबूत ग्रुप उनके सपोर्ट में आ गया. उन्होंने लोगों के पानी की बोतल फेंकने को बड़े ही सहज तरीके से लिया, सब इस बात की तारीफ कर रहे हैं. जबकि एक नेटिज़न ने कमेंट किया, 'उनके काम की सराहना करें, और उनके साथ सम्मान से पेश आएं', दूसरे ने लिखा, 'वह इतनी पावरफुल हैं कि ऐसी मजाक और तुच्छ चीज़ों से डर नहीं सकतीं! आइकन के लिए बहुत सम्मान है.'
ये भी देखें: Isha Malviya से ब्रेकअप के बाद खुलकर बोलें Samarth Jure, कहा - वह बहुत मौकापरस्त इंसान हैं