दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से नवाजा जाएगा. इसकी घोषणा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा (Anurag Thakur) की है. वहीदा रहमान को 'गाइड', 'प्यासा', 'कागज के फूल' और 'चौदहवीं का चांद' जैसी बलॉकबस्टर फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
अनुराग ठाकुर ने घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा- 'मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है.'
उन्होंने आगे लिखा- 'ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन परोपकार के लिए समर्पित कर दिया है, के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है. समाज की बेहतरी के लिए, मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके समृद्ध काम के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का एक आंतरिक हिस्सा है.'
बता दें कि वहीदा रहमान इस साल के अंत में एक समारोह में पुरस्कार प्राप्त करेंगी.
ये भी देखिए: Jigra: Alia Bhatt ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, Vasan Bala की 'जिगरा' में नजर आएंगी एक्ट्रेस