Vikram Vedha : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज से पहले ही ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया. रिलीज से कुछ वक्त पहले ही फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर करते हुए सुजैन ने कहा कि 'विक्रम वेधा' उनकी 'पसंदीदा फिल्मों' में से एक है.
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने ऋतिक(Hrithik Roshan), सैफ और पूरी टीम को इस शानदार मनोरंजन के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'रा रा रा रा रा… रूम यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है!!! बहुत ही रोचक और रोमांच से भरपूर !! @hrithikroshan @saifalikhan_online और पूरी टीम … इस अद्भुत मनोरंजन के लिए बधाई. !!! यह बड़ी ब्लॉकबस्टर होने जा रही है.'
फिल्म 'विक्रम वेधा'(Vikram Vedha) 2017 में इसी नाम से आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. जिसमें आर. माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे. पुष्कर और गायत्री डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी हैं अहम किरदारों में हैं.
ये भी देखें : Shahid-Mira नए बंगले में मनाएंगे दिवाली, इतने करोड़ रुपये हैं नए घर की कीमत