बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ एक्टर कार्थी (Karthi) ट्विटर पर एक-दूसरे की तारिफ करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनो की फिल्में 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) और 'पोन्नियिन सेलवन I' (Ponniyin Selvan I) एक ही दिन सिनेमाघरों में रीलिज हुई.
'पोन्नियिन सेलवन I' स्टार कार्थी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं ऋतिक, सैफ अली खान, पुष्कर गायत्री और विक्रम वेधा की टीम को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं देता हूं. जल्द ही विक्रम वेधा देखने की उम्मीद है.'
जबकि ऋतिक रोशन ने कार्थी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया है. ट्वीट में ऋतिक ने लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कार्थी! 'पोन्नियिन सेलवन I' अद्भुत लग रहा है और मैं फिल्म के बारे में केवल अच्छी चीजें सुन रहा हूं. जल्द ही इसे देखूंगा. मणिरत्नम सर को मेरा प्यार और पूरी टीम को शुभकामनाएं.'
दोनो ही फिल्मों की बात करें तो दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. 'विक्रम वेधा' में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे लिड रोल में नजर आ रहीं हैं और मणिरत्नम के 'पोन्नियिन सेलवन I' में कार्थी के साथ ऐश्वर्या राय, शोभिता धूलिपाला और जयम रवि लिड रोल में दिख रहे हैं. दोनो ही फिल्में 30 सितंबर को एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: National Film Awards 2022: Asha Parekh को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, Ajay Devgn को नेशनल फिल्म अवार्ड