तमिल सिनेमा के 'मक्कल सेलवन' के नाम से मशहूर एक्टर विजय सेतुपति ने लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के बाद कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उन्होंने देश और दुनियाभर में मौजुद अपने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, तमिलनाडु के चेन्नई में वोटिंग के बाद जैसे ही एक्टर बाहर आए, उन्हें व्हीलचेयर पर उनकी एक बुजुर्ग फैंस मिली.
अपनी फैंस को देख एक्टर ने पहले तो उनके पैर छुए और फिर खुद ही घुटने पर बैठकर उनके साथ एक सेल्फी ली. एक्टर का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया है. इस दौरान विजय नीले रंग की शर्ट पहने नजर आए. विजय अपनी पत्नी के साथ वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.
वोटिंग के बाद, विजय ने बाहर लोगों के सामने पोज़ दिया और गर्व से अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए बताया कि उन्होंने अपना वोट डाल दिया है. इससे पहले अजित कुमार से लेकर रजनीकांत और धनुष सहित तमिल सिनेमा के सितारे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपनी वोटिंग की.
ये भी देखिए: Kapil Sharma ने अपनी टीम के साथ कुछ फैंस के घर पहुंच कर दिया सरप्राइज, ये वीडियो छू लेगा दिल