तमिल सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) को तमिलनाडु सरकार ने स्पेशल स्क्रिनिंग की इज़ाजत दे दी है. मेकर्स फिल्म को अब सिबह 7 बजे से दिखा सकेंगे. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को 19 अक्टूबर की सुबह 7 बजे शुरू करने की अनुमति दी गई है, जिससे सिनेमाघरों को प्रति दिन 5 शो की अनुमति मिल जाएगी. आमतौर पर 14-ए क्लॉज के मुताबिक सिनेमाघरों को एक दिन में केवल 4 शो करने की अनुमति होती है, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने 'लियो' के लिए छूट की घोषणा की है.
आपको बता दें कि फिल्म को 19 अक्टूबर से 24अक्टूबर तक प्रति दिन 5 शो दिखाने की अनुमति दी गई है. 'लियो' का पहला शो यूएसए में होगा, फिल्म का प्रीमियर 19 अक्टूबर को सुबह 4 बजे होना है. मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. साथ ही इसे विजय की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है.
'लियो' को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, प्रिया आनंद, मैथ्यू थॉमस, मैसस्किन और मंसूर अली खान भी लीड रोल में हैं. 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: Uorfi Javed ने कुछ ऐसा पहना जिसे देख डर गए बच्चे, कपड़ो के अन्दर से निकला हा